CG:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी वाले नेटवर्क का किया गया भांडाफोड़
● गिधौरी एवं खपरीडीह के मध्य पहंदा रोड कच्ची रोड के पास नाकाबंदी कर पकडा गया गांजा सहित कार
● गिधौरी पुलिस द्वारा रात के घुप्प अंधेरे एवं कडकडाती ठंड में भी संपादित किया गया नाकाबंदी अभियान
● कार्यवाही में ₹8,90,000 कीमत मूल्य का 89 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
● अवैध रूप से गांजा परिवहन में प्रयुक्त 05 लाख रुपये कीमत मूल्य का मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार क्र. CG15B 8568 भी किया गया जप्त
● संपूर्ण पुलिस कार्यवाही में 89 किलो गांजा सहित कुल ₹13,90,000 का मशरूका किया गया जप्त
● रात में अंधेरे का फायदा उठाकर 02 आरोपी हो गए फरार जिनकी सरगर्मी से की जा रही पता तलाश