CG.बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा खडी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले संगठित गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा खडी गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले संगठित गिरोह के 04 शातिर सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
● सिटी सर्विलांश सिस्टम के तहत भाटापारा शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहो पर लगे कैमरो से आरोपियों की पहचान करने मे मिली सफलता
● आरोपियो से 110 लीटर डीजल एवं चोरी मे इस्तेमाल बोलेरो वाहन किया गया जप्त
● पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जिला जांजगीर चांपा से किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के नाम

  1. अजीत कुमार पिता जगतु राम जांगडे उम्र 29 साल निवासी ग्राम खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
  2. बीर कुमार रात्रे पिता विष्णु प्रसाद उम्र 24 साल निवासी ग्राम खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
  3. संग्राम सिंह रात्रे पिता विष्णु प्रसाद उम्र 29 साल निवासी ग्राम खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
  4. मनीष कुमार जांगडे पिता उर्फ मोना पिता रामलाल जांगडे उम्र 26 साल निवासी ग्राम भिलाई थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा

Leave a Reply