CG:नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।थाना दुर्ग क्षेत्र से नशीली गोलीयों सहित 03 आरोपी गिरफ्तार।

Toran Kumar reporter

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही। टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल खरीदने जा रहे है कि सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग में मुखचिर के बातये हुलिया अनुसार हुलिया के काला हाफ टीशर्ट एवं सफेद गुलाबी फुलौह शर्ट पहने दो संदेही व्यक्ति एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर को पकड़ा गया। आगे पूछताछ में काला हाफ टीशर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम रूस्तम नेताम एवं सफेद गुलाबी फुलबाँह शर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम अनीष उर्फ सोना राजपूत बताया कार्यवाही के दौरान तलाशी करने पर रूस्तम नेताम एवं अनीष उर्फ सोना राजपूत के हाथ में दुकान से खरीदा हुआ 01-01 डिब्बा नशीला टेबलेट एवं कैप्सूल एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर से अपने दुकान के पीछे कार्टून के डिब्बे में छिपाकर रखे Alprazolam टेबलेट 11 डिब्बा एवं नशीला Proxiohm-Spas का 17 डिब्बा एवं बिक्री नगदी रकम 6600/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा को बरामद कर जप्त किया गया मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।

आरोपीयों के कब्जे से 7200 नग Alprazolam टेबलेट कीमती 14,400 रूपये, 4320 नग Proxiohm-Spas कैप्सूल कीमती 37,800 रूपये बिक्री नगदी रकम 6600 रूपये एवं प्रयुक्त वाहन एक्टिवा कीमती 50,000/- रूपये जुमला कीमती 1,08,800/- रूपये बरामद ।

उक्त कार्यवाही में सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, शौकत हयात खान, बालमुन्द साहू, कोमल राजपूत, चित्रसेन साहू, सनत भारती, फारूक खान, खुर्शीद खुर्रम चक्श, जगजीत सिंह एवं थाना दुर्ग से उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply