देश में अब राजद्रोह का केस नहीं होगा दर्ज, सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

राजद्रोह कानून के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को समीक्षा होने तक इस कानून पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि जब तक इस कानून की समीक्षा होती है तब तक इसका इस्तेमाल ठीक नहीं है. कोर्ट ने केंद्र से इस पर फिर विचार करने के लिए कहते हुए राज्यों को निर्देश दिए हैं कि इस कानून के इस्तेमाल से फिलहाल परहेज करें. मामले पर अगली सुनवाई जुलाई में होगी. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि जो लोग इस कानून की धाराओं के तहत जेल में बंद हैं, वो अब जमानत के लिए कोर्ट का रुख कर सकते हैं. पढ़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें.

Leave a Reply