गाजियाबाद में करीब 8 करोड़ रुपए की कीमत वाली शराब पर चला बुलडोज़र

Toran Kumar reporter

UP:गाजियाबाद आबकारी विभाग ने तकनीकी कारणों से बाजार में ना बेची जाने वाली शराब की करीब 7,000 बोतलों को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस शराब की कीमत करीब 8 करोड़ है। यह शराब नेशनल हाईवे 9 मेरठ रोड स्थित मोरटा क्षेत्र के एक गोदाम में रखी हुई थी। इस पर बुलडोजर चलाकर आबकारी विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह शराब काफी पुरानी थी और जिस वक्त यह शराब आई थी, तब ड्यूटी जमा नहीं होती थी। हालांकि बाद में इसकी ड्यूटी भी जमा कर दी गई, लेकिन इसकी बिक्री नहीं हो पाई। इसलिए तकनीकी कारणों से इस शराब को नष्ट किया जा रहा है। ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके।

बाजार मे नहीं बेची जा सकती थी
आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस गोदाम में सबसे ज्यादा बकार्डी कंपनी की शराब है,जो बहुत पुरानी हो चुकी है। इन शराब की बोतलों पर शराब की नई नीति के मुताबिक बारकोड वगैरा की व्यवस्था भी नहीं हो सकती थी। इस कारण से इसकी बाजार में भी बिक्री संभव नहीं थी, जिसे आज नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। इससे पहले भी इस तरह की करीब 12 करोड़ की शराब को नष्ट किया जा चुका है।

Leave a Reply