नोएडा के गालीबाज नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन भी मिली

नोएडा में महिला से बहसलूकी मामले में सवालों के घेरे में आए श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. अब इस मामले में बुलडोजर की भी एंट्री हो गई है. त्यागी का अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम, 2 बुलडोज़र और कुछ लेबर के साथ सुबह पहुंची. बताया जा रहा है कि त्यागी के घर के आगे का हिस्से पर अवैध कब्जा किया हुआ था. कई बार से इसकी शिकायत की गई थी, अब जब मामला गर्माया है तो प्राधिकरण भी नींद से जागा है.

महिलाओं ने ताली बजाकर किया स्वागत

श्रीकांत त्यागी के ठिकाने को गिराने के लिए जब बुलडोजर पहुंचा तो वहां की महिलाओं ने उसका ताली बजाकर स्वागत किया. सोसाइटी के लोग इस नजारे को देखने के लिए जुट गए और त्यागी के खिलाफ हिप-हिप हुर्रे के नारे लगाने लगे.

त्यागी की आखिरी लोकेशन मिली

इधर श्रीकांत की आखिरी लोकेशन की जानकारी भी मिल गई है. नोएडा पुलिस के अनुसार त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है.महिला के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने 8 टीमें बनाई हैं. उसकी पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री देखते हुए गैंगस्टर एक्ट मे केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply