Toran Kumar reporter
IAS चन्द्र प्रकाश सिंह #जिलाधिकारी बुलंदशहर ने एक बेटे होने का फ़र्ज़ निभा कर 88 साल के एक बुज़र्ग पिता को उसके घर पहुँचा दिया #जिलाधिकारी अपने चैंबर में फ़रियाद सुन रहे थें तभी उनके सामने 88 वर्ष के #बुजुर्ग ने आकर बताया की उसके करोड़पति बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया है वह इस उम्र में अब कहां जाएं बुजुर्ग ने DM से बताया कि उनका बेटा गेल इंडिया में जनरल मैनेजर है उसके पास दौलत की कोई कमी नहीं है #कलेक्टर साहब ने भी फरियादी बुजुर्ग के GM बेटे को फोन मिला दिया और बड़ी #मोहब्बत से योगी सरकार के सख्त कानून का पाठ पढ़ा दिया !! डीएम की बात सुनकर बेटा अपने पिता को अपने पास रखने के लिए राजी हो गया
#बेटे ने बाप को घर से निकला 😢#DM ने बेटे को #कानून का पाठ पढ़ाया 😘#IAS चन्द्र प्रकाश सिंह #जिलाधिकारी बुलंदशहर ने एक बेटे होने का फ़र्ज़ निभा कर 88 साल के एक बुज़र्ग पिता को उसके घर पहुँचा दिया #जिलाधिकारी अपने चैंबर में फ़रियाद सुन रहे थें तभी उनके सामने 88 वर्ष के #बुजुर्ग… pic.twitter.com/MyFDZuIOMw
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) November 23, 2023
डीएम से मुलाकात करने के बाद बुजुर्ग ने आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से मेरी घर वापसी हो रही है। अब मुझे मेरा परिवार मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है।