Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक शिक्षित बेरोजगार युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डीडी नगर गोलचौक निवासी शिक्षित बेरोजगार युवती को अंबिकापुर निवासी आरोपी विकास ठाकुर ने महिला बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक के पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास ठाकुर सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी को चाचा बताकर करता ठगी था। इतना ही नहीं आरोपी पीड़ितों को टामन सोनवानी से हुई चैट भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। साथ ही पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष उसके रिश्तेदार है की नहीं इसके अलावा उसने और कितने लोगों से ठगी की है। फिलहाल डीडीनगर थाना पुलिस ने आरोपी विकास ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।