दिनांक 10.09.2023
आगामी विधानसभा चुनाव व त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ली गई बैठक
Raipur– आगामी विधानसभा चुनाव तथा त्यौहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 10.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब, नगदी रकम सहित चुनाव से संबंधित अन्य सामग्रियों की अवैध रूप से परिवहन को रोकने एवं कार्यवाही करने सहित इस संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र करने निर्देशित किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव/त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग कर अड्डेबाजों, असामाजिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों, दोपहिया/चारपहिया वाहनों, होटल, लॉज एवं ढ़ाबा की चेकिंग करने सहित रात्रि गश्त को पुख्ता एवं मुस्तैदी पूर्वक करने एवं बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया।
इसके साथ ही गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश तथा अपराधिक तत्वों जिनकी संलिप्तता अपराधों में रहती है उन पर विशेष निगाह रखकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने तथा समय-समय पर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही सट्टा, गांजा एवं नशे का काला व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर इन्हें पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लंबित अपराध एवं शिकायत का जल्द से जल्द निराकरण करने, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही तथा महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, संपत्ति संबंधी मामलों में विशेष रूचि लेकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। गंभीर मामलों की विवेचना स्वयं थाना प्रभारियों को करने, साईबर संबंधी मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये।