रायपुर – प्रार्थी युगेन कुमार सिन्हा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वुड आई लैण्ड रेस्टोरेंट सेरीखेडी में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। दिनांक 28.07.2024 के रात्रि करीबन 11.30 बजे प्रार्थी का परिचित राहुल ठाकुर अपने अन्य साथियो के साथ रेस्टोरेंट मे खाना खाने आया था, खाना खाने के बाद बिल देने की बात को लेकर राहुल ठाकुर एवं उसके साथियों द्वारा रेस्टॉरेंट स्टॉफ सहित प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए विवाद कर वहां से चले गये। दिनांक 29.07.2024 को शाम 04.30 बजे से 05.00 बजे के मध्य पुनः राहुल ठाकुर अपने साथ करीबन 10-15 लडको को लेकर जो सभी लोग अपने हाथ मे लाठी डण्डा लिये रेस्टोंरेंट मे अश्लील गाली गलौच करते हुये, जान से मारने की धमकी देते हुये रेस्टोरेंट मे जबरदस्ती घुस गये एवं रेस्टोरेंट मे लगे सोफा, कुर्सी, कांच, ड्रेसिंग, टीवी, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा, कुलर, बिलिंग मशीन, डीजे सिस्टम तथा किचन एवं काउंटर का दरवाजा तोड़ दिये, साथ ही शराब की बोतले फेंक रहे थे जिससे रेस्टॉरेंट के स्टॉफ को चोटे आई जिसके बाद राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 534/24 धारा 115(2), 191(2), 191(3), 296, 324, 333, 351(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मंदिर हसौद को आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित रेस्टॉरेंट के स्टॉफ से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को चिन्हांकित करते हुए उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी राहुल ठाकुर, प्रथम चौधरी, पुष्पराज ठाकुर, हर्ष पटवा, अमित सिंह चौहान, संस्कार झा एवं यश चोपड़ा को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं डण्डा जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. राहूल ठाकुर पिता योगेन्द्र वाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन खोखी पारा पंकज गार्डन के पास रामपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)।
02. प्रथम चौधरी विता भागवत चौधरी उम्र 20 वर्षे साकिन लोहार चौक थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)।
03 पुष्पराज ठाकुर पिता दिनेश ठाकुर उम्र 20 वर्ष साकिन कुशालपुर संतोषी चौक थाना पुरानी बस्ती रायपुर जिला रामपुर (छ.ग.)।
04 हर्ष पटवा पिता दिनेश पटवा उम्र 20 वर्ष साकिन कंकालीपारा रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)।
05 अमित सिंह चौहान विता देवेन्द्र सिंह चौरान उम्र 20 वर्ष शाकिन लिली चौंक पुरानी बरती रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)।
06 संस्कार झा पिता स्व प्रमोद कुमार झा उ० 20 वर्ष साकिन मुकुट नगर कालेज वार्ड जोन क्र 05 रायपुर थाना आजाद बौक जिला रामपुर (छ.ग.)
07. यश अग्रवाल पिता सुरेन्द्र अग्रवाल उम्र 20 वर्ष साकिन अश्वनी नगर रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।