Breaking:रायपुर पुलिस:होटल कोटयार्ड तेलीबांधा में होली कार्यक्रम में मारपीट में शामिल लड़कों पर थाना तेलीबांधा की कार्यवाही।।

थाना तेलीबांधा जिला रायपुर
अपराध क्रमांक 153/2025 धारा- 296,115 (2).351(2),118 (1) बीएनएस

रायपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.03.2025 को प्रार्थी तुषार कुंदनानी पिता तीर सिंह कुंदानी उम्र 23 वर्ष साकिन गुरुद्वारा के पास गोवा थाना पंडरी जिला रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.03.2025 को अपने दोस्तो के साथ होटल कोटयार्ड तेलीबांधा में होली कार्यक्रम गया था सभी रंग गुलाल लगा कर नाच गा रहे थे कार्यक्रम में पहचान के अन्य लोग भी आये थे उसी समय अमर सचदेव, भरत धामेचा, मोहित पिंजवानी, दिनेश प्रितवानी द्वारा प्रार्थी के दोस्त यश को रंग गुलाल लगाने लगा जिसे वह मना किया तो मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करने लगा जिसे बीच बचाव करने गया तो इसे भी जान से मारने का धमकी देकर लोहे के नुकिली चीज से यश के चेहरे पर एवं प्रार्थी के सिर पर वार कर दिये जिससे चोट लग कर खुन निकल रहा था तो थाना आये जिसे तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया ईलाज पश्चात् प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचनरा दौरान प्रार्थी, गवाह को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर कथन लिया गया जो एफ आई आर को ताईत किये। घटना स्थल होटल कोटयार्ड का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया। प्रार्थी एवं आहत द्वारा स्वयं से ईलाज करा कर मेडिकल दस्तावेज पेश किया जिसे अवलोकन कर संलग्न किया गया। आरोपीगण अमर सचदेव, भरत धामेचा, मोहित पिंजवानी, दिनेश प्रितयानी का पता साजी किया गया जिसे हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे बारीकि से पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी मोहित पिंजवानी के द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे का पंच जिसे हाथ के उंगली में पहन कर प्रार्थी एवं आहत को चोट पहुंचाया गया है पेश करने पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 24.03.2025 के 13.05 बजे जप्त किया गया। आरोपीगण अमर सचदेव, भरत धामेचा, मोहित पिंजवानी, दिनेश प्रितचानी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने पर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत करा कर चेक लिस्ट तैयार किया गया, दिनांक 24.03.2025 के 13.20, 13.40, 13.45, 13.50 बजे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया ।

नाम आरोपिया  –
01. अमर सचदेव पिता मनोहर सचदेव उम्र 25 वर्ष साकिन लाखे नगर झूले लाल मंदिर के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर छ०ग०
02. भरत धामेचा पिता दिलीप धामेचा उम्र 22 वर्ष साकिन लाखे नगर खैक बिजली आफिस के पीछे थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ०ग०
03. मोहित पिंजवानी पिता नंदलाल पिंजवानी उम्र 25 वर्ष साकिन लाखे नगर कशीश मेन्स वियर के पास थाना आजाद चौक जिला रायपुर छ०ग०
04. दिनेश प्रितवानी पिता अशोक प्रितवानी उम्र 26 सोनकर पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर छ०ग० वर्ष साकिन लाखे नगर

दिनांक गिरफ्तारी  24.03.2025 के 13.20, 13.40, 13.45, 13.50 बजे