Toran Kumar reporter

जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,66,000/-रूपये किया गया जप्त
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गोमती विहार के गोल्डन स्टेट स्थित एक मकान में जुआ खेलते 10 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।*
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।*
जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,66,000/-रुपये तथा 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।*
जुआरियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
रायपुर :पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गोमती विहार के गोल्डन स्टेट स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,66,000/-रुपये तथा 52 पत्ती ताश जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. तजिन्दर सिंह भाटिया पिता स्व. स्वर्ण सिंह भाटिया उम्र 52 साल निवासी गोमती विहार गोल्डन स्टेट दुर्गा मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. विकास मोटवानी पिता पुरुषोत्तम दास मोटवानी उम्र 43 साल निवासी महावीर नगर राम रामा रेसीडेंसी म० न० 85 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. राज कुमार शुक्ला पिता शिवाकांत शुक्ला उम्र 57 साल निवासी म० न० जे 311 बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
04. विजय कुमार अग्रवाल पिता स्व० पुष्पानंद उम्र 60 साल निवासी श्रीनगर गुढियारी अनमोल बिहार के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर।
05. मुगराज मंगताने पिता गुल्लू मल मंगताने उम्र 63 साल निवासी गुरुद्वारा के पास मोवा म० नं0 402 थाना मोवा रायपुर।
06. विनोद लालवानी पिता स्व० दयाल राम लालवानी उम्र 52 साल निवासी अनमोल सुपर बाजार के पास महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
07. संदीप प्रेमचंदानी पिता बलराम प्रेमचंदानी उम्र 39 साल निवासी श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
08. ब्रिजेश शर्मा पिता स्व० आर सी शर्मा उम्र 59 साल निवासी गांधी नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
09. मनोज लाल पिता श्री वी एम लाल उम्र 55 साल निवासी शिव मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
10. राजेश मंधानी पिता स्व० राम मंधानी उम्र 36 साल निवासी शिवानंद नगर सेक्टर 02 थाना खमतराई रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद सिंह थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, चिंतामणी साहू, प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, केशव सिन्हा, बोधेन्द्र मिश्रा, अमित वर्मा, लालेश नायक एवं टी.जी. आर. शंकर यादव तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. राजेन्द्र प्रसाद गौतम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।