थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड पास पकड़ा गया दोनों को गांजा के साथ रंगे हाथ।
आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया है थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध।
प्रकरण में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
तलाशी के दौरान कब्जे से लोहे का एक गण्डासा भी किया गया है जप्त।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
रायपुर – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड मंे कंटेनर के पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित करते हुये एक व्यक्ति की पहचान थाना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया के रूप में किया गया तथा दूसरा विधि के साथ संघर्षरत बालक है। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास गांजा रखा होना पाये जाने के साथ ही उनके पास अवैध रूप से रखा एक लोहे का गण्डासा भी बरामद किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.48 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 22,000/- रूपये तथा अवैध रूप से रखें एक लोहे का गण्डासा जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 152/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग 03 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार
01. मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया पिता अरविंद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाडी थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक अजीत सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. सुनील सिलवाल, दीपक बघेल, आर. संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, राकेश पाण्डेय एवं टीकम साहू तथा थाना कोतवाली से सउनि. सुरेन्द्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।