Breaking:रायपुर पुलिस:लाखों रूपये कीमत की विदेशी मुद्रा चोरी करने वाला फरार आरोपी नुरूल हुसैन गिरफ्तार

पूर्व में घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

थाना देवेन्द्र नगर स्थित बी.के. ट्रांसपोर्ट से विदेशी मुद्रा (डॉलर) की अदला – बदली कर किये थे चोरी।*

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

 आरोपी घटना को अंजाम देने के पश्चात् से लगातार चल रहा था फरार।

 आरोपियों के कब्जे से पूर्व चोरी की संपूर्ण रकम 20 हजार डालर (भारतीय रूपये 17,30,000) किया गया जप्त।

 घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन तथा हेक्टर वाहन क्रमांक सी जी 04 एन एल 9069 को भी किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 38,00,000/- रूपये।

 प्रकरण में अबतक कुल 03 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।

 प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी है फरार जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

रायपुर- प्रार्थी सतीश जादवानी ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विदेशी मुद्रा अदला-बदली का काम करता है तथा उसका जादवानी फाऐक्स प्रा.लि. कंपनी है जिसका वह हेड डायरेक्टर है। प्रार्थी का नागपुर (महाराष्ट्र) एवं जयपुर (राजस्थान) में अन्य शाखा स्थित है, कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत है। दिनांक 03.06.2025 को उसके हेड आफिस रायपुर से कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अमोद गुप्ता निवासी मोवा रायपुर के द्वारा 20 हजार डालर से भरा पार्सल का पैकेट जिसमें 100 डालर के 200 नोट थे, जिसे नागपुर ब्रांच को भेजने के लिए बी के ट्रेवर्ल्स पुराना बस स्टैण्ड पंडरी रायपुर आफिस में रात्रि 8.30 बजे भेजा था, जो पैकेट में रखे 20 हजार डालर को बी के ट्रेवर्ल्स में छोडकर अपने घर चला गया जिसकी रसीद दूसरे दिन दिया था। दिनांक 04.06.2025 को नागपुर ब्रांच के कर्मचारी खिलेश साहू के द्वारा जानकारी दिया गया कि भेजे गये पार्सल की बदली हो गयी है उक्त पार्सल में डालर नही है तब प्रार्थी द्वारा बी के ट्रेवर्ल्स को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया जहां पर उपस्थित अनवर एवं तौफिक द्वारा बताया गया कि पार्सल बदली हुआ है। प्रार्थी द्वारा पार्सल के माध्यम से 20 हजार डालर जो भारतीय रूपये मंे 17,30,000/- रूपये होता है जिसे नागपुर ब्रांच भेजा जा रहा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पार्सल बदल कर चोरी कर लिया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 109/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में आरोपी साहिल गोधवानी पिता हरिश गोधवानी उम्र 22 साल निवासी दलदल सिवनी मोवा मकान नंबर एल 32 अवनी विहार थाना मोवा पंडरी रायपुर एवं आयरिश जुनैद पिता परवेश खुर्शीद उम्र 22 साल निवासी दलदल सिवनी मोवा अवनी विहार गली नं. 01 मकान नंबर जी 16 थाना मोवा पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 20 हजार डालर (भारतीय रूपये 17,30,000) तथा घटना से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन तथा हेक्टर वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/9069 जुमला कीमती लगभग 38,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा चुका है।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी नुरूल हुसैन घटना को अंजाम देने के पश्चात् से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसपर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी नुरूल हुसैन के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करने के साथ-साथ मुखबीर लगाकर भी उसकी पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी नुरूल हुसैन की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी नुरूल हुसैन को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

जिस पर आरोपी नुरूल हुसैन को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – नुरूल हुसैन पिता अनवर हुसैन उम्र 18 साल निवासी ग्राम खरसीया थाना खरसीया जिला रायगढ़।