Breaking:रायपुर सेंटर जेल सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन सस्पेंड, सेंट्रल जेल में कैदियों से मारपीट का आरोप

Toran Kumar reporter

रायपुर: कैदियों से मारपीट किए जाने के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सेंट्रल जेल में मारपीट, हत्या, लूट, चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल बंदी जेल में बंद है. रायपुर सेंट्रल जेल इसके पहले भी विवादों में रहा है. फिर से एक बार 31 जनवरी को बंदियों से मारपीट के मामले में सहायक जेल अधीक्षक और 2 प्रहरी सस्पेंड किए गए हैं. सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को 2 फरवरी को सस्पेंड कर दिया गया है

बंदियों से मारपीट की मिली थी शिकायत”: रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने पूरे घटनाक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि सहायक जेल अधीक्षक और सेंट्रल जेल के 2 प्रहरियों पर आरोप है कि इन लोगों ने 31 जनवरी को सेल में बंदियों के साथ मारपीट की. मारपीट किए जाने की खबर मिलते ही हमने घटना की जानकारी जुटाई. आरोपी सहायक जेल अधीक्षक और 2 प्रहरी को 2 फरवरी को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच हो रही है


2 फरवरी को किया गया सस्पेंड: जेल प्रबंधन के मुताबिक मारपीट की सूचना मिलने के बाद सहायक जेल अधीक्षक और दोनों प्रहरियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जानकारी जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस बात को लेकर सहायक जेल अधीक्षक और प्रहरियों ने बंदियों के साथ मारपीट की है. बंदियों के साथ मारपीट की घटना 31 जनवरी की है. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने 2 फरवरी को तीनों को सस्पेंड कर दिया.