नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया।
क्रैश होने के बाद विमान में लगी भंयकर आग
बताया जा रहा है कि क्रैश होने के बाद विमान में भंयकर आग लग गई थी। फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में 19 लोग थे सवार
दुर्घटनाग्रस्त विमान शौर्य एयरलाइन का CRJ 200 विमान बताया जा रहा है। द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय विमान काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना होने वाला था। इस विमान में करीब 19 यात्री सवार थे, जिनके संबंध में विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।
वहीं त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से द हिमालयन टाइम्स ने बताया कि उड़ान भरने के दौरान एयरलाइन का केवल तकनीकी स्टाफ ही विमान में था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विमान में 19 लोग सवार थे।
याद हो, इससे पहले जनवरी 2023 में, 68 यात्रियों और चालक दल के साथ यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई थी।