Breaking news.उत्तराखंड: चमोली में दर्दनाक हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत, कई घायल

Toran Kumar reporter..19.7.2023/✍️

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य की घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे को लेकर एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने कहा कि, चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल भी हो गए. उन्होनें कहा कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होनें कहा, यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं. घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेसन मीडिया रिपोर्टर को बताया हादसे में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है. उन्होनें बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि रेलिंग पर करंट था बाकी आगे की जांच से जानकारी सामने आएगी.

Leave a Reply