गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से नदी में गिरे लोग; बचान अभियान जारी

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ है. मोरबी में केबल पुल टूटने से बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. मालूम हो कि यह पुल मच्छु नदी (Machchhu river) पर बना है. मरम्मत के बाद इस पुल को थोड़े ही दिन पहले आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था.

लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

सीएम ने ट्वीट किया, ‘मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने के समाचार मुझे गहरा दुख हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से हादसे को लेकर बात की. पीएमओ की तरफ से बताया गया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तुरंत भेजने को कहा है. पीएम ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा है.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ.’

Leave a Reply