रायपुर: Lok sabha BJP Candidate list लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा सीटों के लिए नाम तय हो गए हैं। जिसकी सूची भी जारी हो गई है। पार्टी ने विधानसभा की तर्ज पर कई नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा ने बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।
#Lok #sabha #BJP #Candidate list:#छत्तीसगढ़ की 11 #लोकसभा #सीटों के #भाजपा #प्रत्याशियों #नाम आदेश #जारी#Chhattisgarh #BJP pic.twitter.com/t7vkt0L8iA
— Rkhulasa (@RkhulasaC) March 2, 2024
इन नए चेहरे को मिला मौका
जहां रायगढ़ से राधेश्याम राठिया तो सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को मौका दिया गया है।
इन सांसदों का कटा टिकट
रायपुर से वर्तमान सांसद सुनील सोनी का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वहीं महासमुंद से वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहु की टिकट काटकर रूप कुमारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलाव जांजगीर चांपा से वर्तमान सांसद गुहाराम अजगले की टिकट कट गई है।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 2, 2024
मोदी जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" की अवधारणा को आत्मसात करते हुए हम "विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़" की ओर अग्रसर होंगे।
मैं आप सभी को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करता हूँ। pic.twitter.com/T3nKb7aDrZ