चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कांग्रेस भी अपना कैंडिडेट उतार चुकी है। आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने कांग्रेस को आज शाम तक समझौते को आखिरी मुहर लगाने की डेडलाइन दी थी। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के संकेत दिए थे। लिस्ट के अनुसार, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कालायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा और समालखा से बिट्टू पहलवान को टिकट दिया गया है। उचाना कला से पवन फौजी और रनियां से हैपी रनियां उम्मीदवार बनाए गए हैं।