Breaking.दिल्ली Airport पर बम की सूचना, Vistara की Delhi-Pune फ्लाइट की हुई जांच, FIR दर्ज

Toran Kumar reporter…18.8.2023/✍️

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आज यानी शुक्रवार 18 अगस्त की सुबह बम की सूचना (Bomb Threat) से हड़कंप मच गया. सुबह 7.30 बजे GMR के कॉल सेंटर पर एक विमान में बम होने की सूचना देने के लिए कॉल आया. कॉल पर बताया गया कि विस्तारा (Vistara) एयरलाइंस की दिल्ली से पुणे जाने वाली फ्लाइट (Delhi-Pune Flight) में बम रखा है. इसके बाद आनन-फानन में विमान को खाली कराया गया और फ्लाइट की जांच की जा रही है.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक डायल के बास सुपह 7.30 बजे कॉल आई थी, जिसके संबंध में उन्हें 8.30 पर जानकारी दी गई. पूरे विान की तलाशी ले ली गई है. लेकिन विमान में कुछ भी नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक इस मामले में FIR दर्ज करके, कॉल करने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

विस्तारा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि flight UK971 जो कि आज सुबह दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी उसमें सुरक्षा कारणों से देरी (Delayed) हुई है. हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति को संभाल रहे हैं.’

बयान में कहा गया कि इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट के एक सुनसान क्षेत्र में ले जाकर पूरी तरह से जांच की गई. सभी यात्रियों और उनके लगेज को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया. हालांकि, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. उन्हें रिफ्रेशमेंट भी ऑफर किया जा रहा है.

विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.30 बजे जब पैसेंजर्स की बोर्डिंग प्रक्रिया जारी थी, उस समय विमान में बम की सूचना मिली.

Leave a Reply