दादी की इयरिंग्स छीनकर भागने की कोशिश कर रहे स्नैचर को बहादुर लड़की ने पकड़ा, देखें Video

यूपी के मेरठ में एक बहादुर लड़की की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. दरअसल लड़की अपनी दादी के साथ सड़क पर जा रही थी. इस बीच सड़क पर बाइक से जा रहे दो बदमाश उसके दादी की इयरिंग्स छिनने की कोशिश की. जिस पर लड़की बदमाशों से भीड़ गई और वे बाइक से गिर गए. इस बीच बहादुर लड़की बदमाश को पकड़ लिया. इस बीच वहां दूसरे अन्य लोग भी आ पहुंचे और बदमाश को उन्होंने भी पकड़ लिया. बदमाशों से भिंडे वाली बहादुर लड़की का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वह बाइक सवार बदमाशों से लड़ रही है. लड़की की इस बहादुरी को लेकर हर तारीफ कर रहा है.

Leave a Reply