यूपी के मेरठ में एक बहादुर लड़की की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. दरअसल लड़की अपनी दादी के साथ सड़क पर जा रही थी. इस बीच सड़क पर बाइक से जा रहे दो बदमाश उसके दादी की इयरिंग्स छिनने की कोशिश की. जिस पर लड़की बदमाशों से भीड़ गई और वे बाइक से गिर गए. इस बीच बहादुर लड़की बदमाश को पकड़ लिया. इस बीच वहां दूसरे अन्य लोग भी आ पहुंचे और बदमाश को उन्होंने भी पकड़ लिया. बदमाशों से भिंडे वाली बहादुर लड़की का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि वह बाइक सवार बदमाशों से लड़ रही है. लड़की की इस बहादुरी को लेकर हर तारीफ कर रहा है.
In UP's Meerut, a girl and her elderly grandmother made a brave attempt to stop miscreants on bike who were trying to flee after snatching earings. The suspects were later held in an encounter. pic.twitter.com/tpjAOSVaVp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 11, 2022