कर्नाटक के बेल्लारी शहर में एक ज्वेलरी शोरूम के अंदर बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक हादसा बेल्लारी के टेरु स्ट्रीट में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में हुआ है. यहां खराब एयर कंडीशनर (AC) में अचानक विस्फोट हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट होते ही शोरूम में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस बीच तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि विस्फोट के तुरंत बाद ज्वेलरी शॉप के अंदर धुआं भर गया था. हालांकि, सूचना मिलने के कुछ देर के अंदर ही घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मौक पर पुलिस की टीम भी पहुंच गए थी, जो फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
VIMS में चल रहा घायलों का इलाज
धमाके के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMS), बेल्लारी रेफर कर दिया गया. यहां अभी घायलों का इलाज चल रहा है.
कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में ब्लास्ट। कर्नाटका के बेल्लारी में हुआ विस्फोट। कई ज़ख़्मी जाँच जारी। Kalyan jewellers blast pic.twitter.com/3Cfco3noVp
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) May 2, 2024