गुरुग्राम में BJP नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या गुरुग्राम, CCTV में कैद हुई वारदात

हरियाणा में गुरुग्राम के सदर बादर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने दिन दहाड़े भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता सुखबीर खटाना (Sukhbir Khatana) की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने एक रिश्तेदार और उसके साथियों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक के बेटे सोहना बाज़ार समिति के उपाध्यक्ष हैं. पुलिस के मुताबिक, ‘रेमंड शोरूम’ में लगे सीसीटीवी कमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. इसी शोरूम में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फुटेज में दिख रहा है कि BJP नेता की हत्या करने के बाद पांच हमलावर शोरूम से बाहर जा रहे हैं

पुलिस ने बताया कि चार हमलावरों ने मास्क लगाया हुआ था, जबकि पांचवां शख्स तौलिए से चेहरा छुपा रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुखबीर खटाना उर्फ सुखी के तौर पर हुई है जो रिठोज गांव के रहने वाले थे. खटाना के साथ शोरूम में मौजूद राजेंद्र ने बताया, ‘सुखबीर ने कुछ कपड़े खरीदे और कार्ड के जरिए भुगतान किया. इसी दौरान चार-पांच हथियारबंद बदमाश शोरूम में घुसे और सुखबीर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.’

उन्होंने बताया, ‘कई गोलियां मारने के बाद, आरोपी भाग गए.’ गंभीर रूप से घायल खटाना को पास के आरवी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पश्चिमी गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीपक सहराण के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मौके का मुआयना किया. उनके साथ फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी थी. सूत्रों ने बताया कि खटाना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी थे और सोहना से जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. उनके फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, खटाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता थे.

हत्या से तीन घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर अपनी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ अपडेट की थी. खटाना के बेटे अनुराग ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि खटाना के करीबी रिश्तेदार चमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता की गोली मारकर हत्या की है. चमन और अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120-बी (आपराधिक साजिश) और सशस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को कराया जाएगा.

Leave a Reply