छत्तीसगढ़ | गंगालूर पुलिस थाने की सीमा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 18 नक्सलियों पर बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, “बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुबह से ही अभियान चल रहा है।

Toran Kumar reporter

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 22 नक्सलियों पर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, “बस्तर जिले के विभिन्न इलाकों में आज ऑपरेशन चलाए गए…बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हमने 18 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और बड़ी मात्रा में एके 47 राइफल, स्वचालित, अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं…मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया…तलाशी अभियान जारी है…कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं…इलाके में भी तलाशी अभियान जारी है…”

………………….