Toran Kumar reporter..13/9/23/✍️
बिहार के वैशाली में स्कूली छात्राओं का गुस्सा फूटा है. मंगलवार को स्कूली छात्राओं ने अपने स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर जमकर हंगामा काटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्रा जिला शिक्षा अधिकारी की गाड़ी के सामने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे लेकर खड़ी हो गईं. इतना ही नहीं दूसरी जगहों पर इनलोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. मामला जिले के महानर बालिका उच्च विद्यालय का है.
के के पाठक के फैसलों के खिलाफ शिक्षकों के बाद अब स्टूडेंट्स का फूटा गुस्सा. वैशाली में स्कूली छात्राओं ने जमकर मचाया बवाल. BEO की गाड़ी चकनाचूर की, महिला पुलिसकर्मी घायल.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 12, 2023
स्कूलों में 75% अटेंडेंस का विरोध कर रही छात्राओं का कहना है कि स्कूल में बैठने की जगह ही नहीं है. शिक्षकों… pic.twitter.com/5RIwFGwOv9
इस दौरान छात्राओं ने मोहिउद्दीनगर मुख्य पथ के पटेल चौक को जाम कर दिया. छात्राओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मामला बढ़ता देखकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्राओं को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.