Toran Kumar reporter..17.5.2023/✍️
पटना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार और हनुमान कथा को लेकर संग्राम मचा हुआ है. बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने पटना दौरे पर आए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया है. मंत्री तेजप्रताप ने कहा, वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं. बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है. भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे. ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है. जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है.
वहीं, भाजपा) के सांसद राम कृपाल यादव ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘दिव्य दरबार’ सत्र के दौरान सैकड़ों भक्तों के बीमार पड़ने के बाद कुप्रबंधन का आरोप लगाया. पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है,
#WATCH वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं।…बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे…ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है: बागेश्वर धाम… pic.twitter.com/xy1slo39Tl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, तीन लाख से अधिक श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जो कि पूर्व अनुमानित संख्या से अधिक थे. साथ ही पटना में रविवार को तापमान 42 डिग्री से अधिक रहा, जिससे कई श्रद्धालु भीषण गर्मी के कारण बीमार पड़ गए थे. घटना के बाद बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में आने से बचने का अनुरोध किया था, क्योंकि जिले में तापमान अधिक बना हुआ है. आयोजकों ने हमें यह भी बताया कि दिव्य दरबार सत्र सोमवार को रद्द कर दिया गया था और उसी के कारण बाद की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि हनुमंत कथा का आयोजन 17 मई को जारी रहेगा