Bihar Firing Incident: छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, तीन की गई जान

लखीसराय: बिहार (Bihar) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के लखीसराय (Lakhisarai) में छठ घाट से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की गई है। ख़बरों के मुताबिक लखीसराय में कुछ दबंग और बेखौफ बदमाशों द्वारा कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगने की खबर है। 

बताया जा रहा है की इसमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीँ इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप और डर का माहौल बन गया है। इस जघन्य गोलीबारी की घटना में घायल परिवार के सभी लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जो सगे भाई थे। वहीं दोनों भाइयों की पत्नियां, पिता और बहन घायल हैं।

घटना पर लखीसराय SP पंकज कुमार ने बताया कि, “लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं। घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे। 3 घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है।” फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच जारी है।

Leave a Reply