मोहाली में हुए ब्लास्ट मामले की जांच कर रही टीम के हाथ बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. मुख्य आरोपी निशान सिंह को CIA फरीदकोट ने सीमावर्ती गांव कुल्ला में गिरफ्तार किया है. निशान के ऊपर इससे पहले भी लगभग एक दर्जन से ऊपर नशा तस्करी, झपटमारी के जैसे मामले दर्ज हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि निशान सिंह के पाकिस्तान में बैठा रिंदा के साथ संबंध है. उसके साथ बातचीत करने के सबूत भी सामने आए हैं. परिजन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे है, इतना जरूर कहा कि तीन दिन से निशान कहीं गायब था. फरीदकोट अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) को गुप्त सूचना मिली थी कि निशान सिंह के मोहाली धमाका मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर तार जुड़ रहे हैं. पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेस किया और आज सुबह कुल्ला गांव सेगिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि गांव कुल्ला भारत-पाकिस्तान सीमा से काफी निकट है. निशान सिंह एक बी श्रेणी अपराधी है. कुछ समय पूर्व फरीदकोट जेल से जमानत पर बाहर आया था. आते ही, उसके लिंक आतंकियों के साथ जुड़ गए. इस गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की उम्मीद लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस ग्रेनेड से खुफिया विभाग में हमला किया गया था. वह रूस निर्मित था. इसका इस्तेमाल अधिकतर आतंकी जम्मू-कश्मीर तथा तालिबान में होता है. इससे साफ साबित हो जाता है कि ग्रेनेड पाकिस्तान से ही आया था