अहमदाबाद: राजकोट अग्निकांड हादसे के बाद जहां एक तरफ सरकार की तरफ से सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के तमाम कदम उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वडोदरा में एक डरा देने वाली घटना सामने आई है। एक निजी स्कूल वैन से दो छात्राएं गिर जाती हैं, लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर कार को रोकता है। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना ने एक बार फिर अभिभावकों के मन में बच्चों के लिए चिंता पैदा कर दी है। 19 जून को वडोदरा की एक रिहाइशी इलाके में हुई घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सवाल खड़ा हो रहा है कि स्कूल वैन चलाने वाले कब सुधरेंगे? पिछले दिनों गुजरात सरकार की तरफ से वैन चालकों पर सख्ती की गई थी। इसमें कहा गया था कि वैन सुरक्षा मानकों पर खरी होनी चाहिए। राजकोट समेत कुछ दूसरे शहरों में वैन का चलान भी किया गया था।
शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
वडोदरा में चलती वैन से दो छात्राओं के गिरने की घटना पर गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया ने संज्ञान लिया है। शिक्षा राज्य मंत्री ने घटना को काफी गंभीर बताते हुए अपील करते हुए कहा है कि अभिभावक अपने बच्चों को निजी वैन में भेजने से पहले सुरक्षा की जांच कर लें। इतना ही नहीं यह भी सुनिश्चित करें कि वैन चलाने वाला कैसा है? पानशेरिया ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि वैन चालकों को भी सोचना चाहिए कि वे कितने गंभीर काम को कर रहे हैं। वे वैन में आठ से 10 माता-पिता के सपनों को लेकर जाते हैं।
स्कूल प्रशासन ने चालक को हटाया
वडोदरा के इस वीडियो के वायरल होने पर स्कूल प्रशासन ने घटना पर संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा तरसाली रोड पर तुलसी श्याम सोसाइटी से गुज़रने के दौरान हुआ। वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। वैन चालक प्रतीक परमार को स्कूल ने हटा दिया है और घटना की जानकारी पुलिस को दी है। इस घटना में घायल हुई छात्राओं की पहचान मनाली और केशवी के तौर पर हुई है। दोनों छात्राएं वैन से स्कूल लौट रही थीं। तभी पीछे का दरवाजा खुल गया।वे चलती वैन से गिर गईं। आस-पास के लोगों ने छात्राओं की मदद की और घर भेजने से पहले उनका इलाज करवाया।