Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
जयपुर: प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बीजेपी की सरकार ने गहलोत सरकार के समय के एक अहम कार्यक्रम को समाप्त कर दिया है.
भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम 2023 को 31 दिसंबर 2023 से तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बारे में सांख्यिकी निदेशक भंवरलाल बैरवा ने आदेश जारी कर दिए हैं,
क्या है योजना?
राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस योजना को 2021 में शुरू किया था. इसके तहत योग्य लोगों को सरकार के साथ छह महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलता था. इंटर्नशिप के बाद राजीव गांधी युवा मित्र प्रमाण पत्र दिया जाता था. इंटर्नशिप की अवधि उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर हर छह महीने में बढ़ाई जाती थी. इंटर्नशिप की अधिकतम अवधि दो साल होती थी. आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य घर-घर जाकर लोगों को सरकारी सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. इस योजना से लगभग पचास हजार युवा जुड़े हुए थे, जिन्हें दस हजार रुपये तक स्टाइपैंड मिलता था.