Big breaking:रायपुर राजधानी में 34 लाख से अधिक कैश जब्त, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस…

Toran Kumar reporter

रायपुर। राजधानी पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने स्कूटी से 34 लाख से अधिक नगदी कैश जब्त किया है. इसके साथ ही एक शख्स को हिरासत में लिया है. यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी दी आयकर विभाग को दे दी है

जानकारी के अनुसार, आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित नेमीचंद गली पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम पैदल पेट्रोलिंग करने के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान TVS ज्यूपीटर क्रमांक सीजी/04/एल एफ/9599 में सवार एक व्यक्ति बैग में कुछ सामान लेकर जा रहा था, जिसे पुलिस की टीम ने रोकवाकर बैग को चेक किया गया.बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत मेघानी निवासी लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया. टीम ने नगदी रकम के संबंध में व्यक्ति से वैध दस्तावेज की मांग की लेकिन उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. जिस पर पुलिस ने हेमंत मेघानी के पास रखें नगदी रकम 34 लाख 67 हजार रूपये नगदी जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है.

Leave a Reply