Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
जयपुर: इस वक्त जयपुर के श्याम नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग करने वाला शख्स कौन थे और आखिर किस रंजिश के तहत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की गई है.
बता दें की सुखदेव सिंह के घर पर अज्ञात चार से पांच बदमाशों ने घुसकर फायरिंग की थी. जिसमें सुखदेव सिंह सहित उनका निजी सुरक्षाकर्मी व एक अन्य साथी भी घायल हो गए.
जिसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सुखदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
#Big #breaking #सुखदेव #सिंह #गोगामेड़ी की #गोली #मारकर #हत्या, #अज्ञात #बदमाशों ने #घर में #घुसकर की #फायरिंग pic.twitter.com/IJwC5Vq1Qc
— Rkhulasa (@RkhulasaC) December 5, 2023