Toran Kumar reporter
![](https://i0.wp.com/rkhulasa.com/wp-content/uploads/2025/02/20250206_1547317895077073977383982.jpg?resize=363%2C800&ssl=1)
ग्वालियर। Fighter Plane Crash in Gwalior : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है जहां एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। बता दें कि शिवपुरी जिले के करैरा थाना इलाके की जरगामा सानी सुनारी चौकी के पास प्लेन क्रैश हुआ है। प्लेन में बैठे दोनों पायलट घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स के आधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे की जांच जारी है।