big breaking news.पंजाब में स्वर्ण मंदिर के पास धमाका : पांच लोग गिरफ्तार, DGP ने बताया पटाखों से शांति भंग करने की कोशिश

Toran Kumar reporter…11.5.2023/✍️

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने गुरुवार देर रात अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को यहां श्री गुरु राम दास निवास के पास एक लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव ने ट्विटर के जरिए इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा, सुबह हुए छोटे धमाके के मामले को सुलझा लिया गया है और इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

DGP ने बताया कि इस संबंध में सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात स्वर्ण मंदिर के पास श्री गुरु राम दास निवास के पास एक धमाके की आवाज सुनी गई थी. यह पिछले एक हफ्ते में तीसरा ऐसा धमाका है. इससे पहले 6 मई और 8 मई को भी ऐसे ही धमाके इस इलाके में हुए थे. ज्ञात हो कि गुरुवार देर रात 12.30 के करीब यहां धमाका हुआ था.

पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस लो-इंटेसिटी धमाके का मकसद यहां की शांति भंग करना था. सूत्रों ने बताया कि इस धमाके के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया गया था. धमाके में किसी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पंजाब में हालात नाजुक बने हुए हैं. यहां खालिस्तानी षणयंत्रों के चलते पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हैं.

इससे पहले रिपोर्टरों से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, ‘यहां रात करीब 12.15 से 12.30 के बीच एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. हो सकता है कि यह एक और धमाका हो. इसकी जांच हो रही है और अभी धमाके की पुष्टि नहीं की जा सकती है. हमें बिल्डिंग के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं. लेकिन रात में अंधेरा होने की वजह से इसकी जांच में दिक्कत आ रही है.’

Leave a Reply