BIG BREAKING: एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, लटकने लगी गिरफ्तारी की तलवार; FIR दर्ज

FIR Against Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। अब उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को FIR दर्ज कर ली है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने उनके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

जैसे ही कुणाल कामरा का एकनाथ शिंदे पर किए कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही रविवार की रात शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ चालू कर दी। 

एकनाथ शिंदे पर कमेंट को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ FIR 

कुणाल कामरा के कमेंट पर शिवसेना आगबबूला है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा परफॉर्म कर रहे थे। यह शो उसी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था, जहां समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शूट किया गया।

MIDC पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर, सोमवार की तड़के कामरा के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता (BNS) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है जिसमें 353(1)(बी) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना) और 356(2) (मानहानि) शामिल है।

एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

कुणाल कामरा ने ही खुद 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ तक करार दिया और कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे। वो बॉलीवुड सॉन्ग ‘दिल तो पागल है’ की ट्यून में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर गाना गा रहे थे जिसमें वो साफ-साफ एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते देखे जा सकते हैं। 

इस मामले में एक और अपडेट सामने आया है। कॉमेडियन के साथ साथ शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ भी कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR  दर्ज की गई है। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।