लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, सेना के 9 जवानों की गई जान; PM मोदी ने जताया दुख

लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ है. लद्दाख के क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूर आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से भारतीय सेना के 9 जवानों की जान चली गई. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. हादसे में कई जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे. तभी वाहन अनियंत्रित हुआ और गहरी खाई में चला गया. सैनिकों को सँभलने का भी मौका नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि जिस खाई में वाहन गिरा, वह 300 फ़ीट गहरी है. बताया जा रहा है कि आर्मी का काफिला लेह से न्योमा जा रहा था. तभी काफिले के साथ चल रहा ALS वाहन गहरी खाई में चला गया.

हादसा करीब 6 बजे हुआ. इस वाहन में सेना के 10 जवान थे, इसमें से 9 जवानों की जान चली गई. एक जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीएम मोदी ने जताया दुःख: हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है. राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जायेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ. जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

रक्षामंत्री ने जताया दुःख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने दुख जताया: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाधी ने लद्दाख में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से नौ सैनिकों की मौत पर दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के कियारी के पास हुई.

खरगे ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘लेह में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखदाई है. हमारे बहादुर जवानों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. वीर जवानों के शोक संतप्त परिवार एवं परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में पूरा देश आपके साथ है.’’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर किये गए एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.’’

Leave a Reply