यूपी के इटावा में बड़ा हादसा, ढाबे में घुसा बेकाबू ट्रक, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा में देर रात एक डंपर ट्रक के एक ढाबे से टकरा गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल है. पास के अस्पताल में तीनों का इलाज जारी है. सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

इस दुर्घटना की सूचना शनिवार रात (16 दिसंबर) को दी गई. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि, डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक चलाते वक्त नशे की हालत में तो नहीं था.

हादसे को लेकर पुलिस ने कहा?

हादसे को लेकर पुलिस ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि एक ट्रक एक चाय की दुकान में घुस गया है. अब तक की जानकारी के अनुसार, घटना के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.ने इस बात की जानकारी दी.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली कि एक ट्रक एक चाय की दुकान में घुस गया है पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. ट्रक पर झारखंड का नंबर प्लेट है. इसे कब्जे में ले लिया गया है. मौके पर पहुंचकर हमने राहत कार्य शुरू किया. मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह नशे में पाया गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि दुर्घटना चालक के नशे की हालत में होने के कारण हुई, उन्होंने कहा कि जांच जारी है.

Leave a Reply