बिहार के दानापुर में गंगा नदी में एक नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया है. नाव में करीब 50-55 लोग सवार थे. दानापुर के एसडीएम ने बताया कि 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार को हुआ. गंगा में नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. नाव में सवार करीब 55 लोगों में से ज्यादातर लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन 12 लोग नदी में डूब गए. सर्च ऑपरेशन में अभी तक किसी को बरामद नहीं किया जा सका है.
संवाददाता ने बताया कि मनेर थाना के शेरपुर में हुए नाव हादसे में डूबे लोगों की तलाश रात में भी की गई लेकिन किसी का सुराग नहीं लग पाया. लापता लोगों के घर में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. एनडीआरएफ की टीम में गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. रविवार शाम सवारियों से भरी ओवरलोड नाव गंगा नदी में एक अन्य नाव से टकरा गई. इसकी वजह से ये हादसा हुआ.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मनेर के शेरपुर के पास गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबने से करीब 15-20 लोग लापता हो गए हैं. जबकि आधिकारिक रूप से लगभग 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज जाते थे और रविवार को भी चारा लाने के लिए गए थे लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा की मुख्य धारा में पड़ गई और नाव पलट गई. नाव पर पुरुष के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.