बरेली में बड़ा हादसा, डंपर से टकराकर कार में लगी आग, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

UP के बरेली-नैनीताल हाइवे पर शनिवार 9 दिसंबर की रात 11 बजे भीषण एक्सीडेंट हुआ. मारुति अर्टिगा कार का टायर फटा और वह दूसरी साइड डिवाइडर पार करके 16 टायर वाले डंपर से टकराई. जिसके बाद कार लॉक हो गई और उसमें आग लग गई. कार में कुल 8 लोग मौजूद थे, जिसमें एक बच्ची भी थी. सभी लोंगों की मौके पर मौत हो गई.

जब कार डंपर से टकराई तो काफी तेज धमाका हुआ. हाइवे किनारे रहने वाले लोग घरों से बाहर पहुंचे लेकिन कार में आग की लपटों के चलते कोई पास नहीं जा सका. पुलिस को सूचना देने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

हालांकि जिस डंपर से कार टकराई वहां कोई हताहत नहीं हुआ है. एसएसपी बरेली, आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश कुमार सहित ऑफिसर वहां पहुंचे. आग को दमकल की टीम ने मुश्किल से बुझाया.

पुलिस ने 3 मृतकों की पहचान कर ली है. बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि कार अंदर से सेंट्रली लॉक थी, इसी वजह से लोग बाहर नहीं निकल सके.

सभी बॉडीज को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी बहेड़ी के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि ये लोग बारात से लौट रहे थे. अर्टिगा कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला के निवासी फुरकान ने बुक किया था. वह भी इस कार में थे या नहीं, अभी इसी पुष्टी नहीं की गई.

Leave a Reply