राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले दिल्ली में कई रास्ते बंद, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया | बड़ी बातें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होंगे. जांच एजेंसी के इस बुलावे के जवाब में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है लिहाजा ईडी दफ्तर से लेकर राहुल गांधी के आवास तक सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.  एहतियातन कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है. बताते चलें कि राहुल गांधी को 2 जून को तलब किया गया था, लेकिन वे विदेश में होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सके थे.

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन जानें से बचें. उन्होंने बताया कि विशेष व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर भारी यातायात की आवाजाही होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी नहीं जाने की अपील की है.1

प्रदर्शन का सिलसिला आज सुबह ही शुरू हो गया. राहुल गांधी के पेश होने से पहले AICC मुख्यालय के बाहर कुछ कांग्रेस नेता जमा हो गए और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. जिसको देखते हुए पुलिस ने इन कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में ले लिया.2

कांग्रेस ने आज शक्ति प्रदर्शन का आह्वान किया है और दिल्ली कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को ईडी के विरोध में पार्टी मुख्यालय पहुंचने को कहा है. पार्टी के सांसद पूर्व पार्टी अध्यक्ष गांधी के साथ ईडी कार्यालय भी जाएंगे. कांग्रेस ने द्र पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल सरकार की विफलताओं को कवर करने के लिए किया जा रहा है.3

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी से कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दों सहित कुछ कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में उसकी प्रस्तावित मार्च की अनुमति नहीं दी जा सकती है. पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को लिखे पत्र में कहा, “दिल्ली में वर्तमान सांप्रदायिक स्थिति और नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में भारी कानून व्यवस्था/वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए रैली को नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जा सकती.4

नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.शुरुआत में मामला CBI में दर्ज किया गया था. ईडी का मामला CBI मामले पर आधारित है.5

Leave a Reply