बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़): धारचूला बांध टूटने से गणेशपुर गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बनी। कई घर प्रभावित हुए हैं।पवन जोशी (NDRF) ने कहा, “हमें बाढ़ के संबंध में कल शाम को सूचना मिली। हमारी टीम भिलाई से यहां पर रात को पहुंची थी। बाढ़ से प्रभावित यहां पर 3 लोग थे जिन्हें हमने SDRF के सहयोग द्वारा बचाया…हमारी 36 की टीम यहां पर आई हुई है। हम 4 बोट लेकर आए हुए हैं।..”