Toran Kumar reporter..3.6.2023/✍️
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर के बाद हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई गई है. मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सवार करीब 900 लोग घायल भी हुए हैं. बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. रेल मंत्री अश्ननी वैष्णव घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Odisha | Search and rescue operation underway for #BalasoreTrainAccident that claimed 233 lives so far.
— ANI (@ANI) June 3, 2023
As per State's Chief Secretary Pradeep Jena, one severely damaged compartment still remains and NDRF, ODRAF & Fire Service are working to cut through it to try to… pic.twitter.com/BQZSm0JQ4z
प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं.राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा
#WATCH | Latest visuals from the site of the deadly train accident in Odisha's Balasore. Rescue operations underway
— ANI (@ANI) June 3, 2023
The current death toll stands at 233 pic.twitter.com/H1aMrr3zxR
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.वहीं, रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की.
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेन – बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़ी दुर्घटना में दो सौ से ज्यादा लोग मारे गए.