Ayodhya: CM योगी ने रखा राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर, बोले- यह राष्ट्र मंदिर होगा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि आज से गर्भगृह निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद गर्भगृह के निर्माण के लिए पहली शिला रखेंगे. इसी के साथ 29 मई से चल रहा सर्वदेव अनुष्ठान का समापन आज राम मंदिर की आधारशिला रखने के साथ ही हो जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी शुभ मूहर्त 11.15 बजे आधारशिला रखेंगे. इसके बाद लंबे वक्त से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.

सुबह 9 बजे के करीब सीएम योगी अयोध्या पहुंचे. सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी गए और वहां पूजा अर्चना की. 11 बजकर 15 मिनट पर वह मंत्रोच्चारण के साथ राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर रखेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या के श्री रामजन्मभूमि कार्यशाला में पत्थरों को तराशे जाने का काम 1992 से ही चल रहा है. पिलर्स की नक्काशी का काम लगभग पूरा हो चुका है, छत के पत्थरों की नक्काशी भी लगभग पूरी हो चुकी है. अब मंदिर के लिए बनाए गए पिलर्स को आपस में जोड़ने के लिए बीम के पत्थरों पर नक्काशी का काम शुरू हो जाएगा.

Leave a Reply