अतीक अहमद बेटे के एनकाउंटर से रात भर सदमे में रहा, ATS करेगी पूछताछ, गुलाम के परिजनों का शव लेने से इनकार

Toran Kumar reporter.14.4.202/✍️

माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद के एनकाउंटर के बाद आज रात भर सदमे में बैठा रहा. इसकी जानकारी संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दी है. पांच लाख के इनामी असद का गुरुवार को झांसी के पारिछा में एनकांउटर कर दिया गया था. जब इसकी जानकारी पेशी पर कोर्ट में आए अतीक को दी गई तो वह फूट-फूटकर रोने लगा था. बताया जा रहा है कि अतीक के गुर्गे असद को छोटे सांसद जी कहकर बुलाते थे. असद अतीक का तीसरे नंबर का बेटा था. संवाददाता ने बताया कि असद के शव को लेने के लिए अतीक अहमद के सुसर झांसी गए हैं. कड़ी पुलिस सुरक्षा में असद का शव प्रयागराज लाया जा रहा है. कसारी मसारी इलाके के शमसान घाट में असद को दफनाया जाएगा. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि अतीक के पिता दिवंगत हाजी फिरोज के बगल असद को दफन किया जाएगा. कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद के दफ़न को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, अतीक के शूटर गुलाम के परिवारजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है.

संवाददाता के अनुसार, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को रिमांड पर लेकर पुलिस आज रात में पूछताछ की. अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में पूछताछ की गई. विदेशी असलहों की बरामदगी को लेकर पुलिस ने सवाल किए. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहे पहुंचाने वालों के बारे में भी उससे पूछताछ हुई. उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सवाल भी उससे किए गए. फरार शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर को लेकर भी उससे सवाल पूछे गए. माफिया अतीक और अशरफ ने अधिकतर सवालों का जवाब न में दिया. अतीक और अशरफ ने कहा वे जेल में थे, उन्हे हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

माफिया अतीक और अशरफ से एटीएस भी पूछताछ करेगी.पाकिस्तानी असलहों की तस्करी को लेकर एटीएस पूछताछ करेगी. आईएसआई कनेक्शन के साथ आतंकी संगठन लश्करे तैयबा से संबंधों को लेकर भी पूछताछ होगी. अतीक और अशरफ 17 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं.

पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज दिखाकर भी माफिया से पूछताछ की. हत्याकांड की असल वजह को लेकर भी माफिया से सवाल पूछे गए. पुलिस के सवाल पर माफिया अतीक और अशरफ के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस आज माफिया अतीक और अशरफ को कौशांबी, फतेहपुर भी ले जा सकती है.असलहों की बरामदगी को लेकर दोनों ले जाने का प्लान बन रहा है.जरूरत पड़ने पर दोनो को पंजाब भी ले जाया जा सकता है.

Leave a Reply