Toran Kumar reporter..29.5.2023/✍️
Earthquake hits Assam: असम के सोनितपुर जिले में आज सुबह 8 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई, भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Sonitpur, Assam at 8:03 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/DyWlkF1TDQ
— ANI (@ANI) May 29, 2023
इससे पहले रविवार (28 मई) को देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक कई जगहों पर धरती फिर से कांप उठी. ऐसे में दिल्ली, हरियाणा समेत जम्मू, पुंछ, राजोरी, श्रीनगर में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि अफगानिस्तान से 70 किमी दक्षिण-पूर्व फैजाबाद शहर में आज सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका असर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुंछ समेत दिल्ली में भी देखने को मिला. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी राज्य में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई.
वहीं शनिवार (27 मई) को महाराष्ट्र के पालघर में दो बार भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर में शनिवार शाम 5:15 बजे 3.5 की तीव्रता वाला और शाम 5:28 बजे 3.3 की तीव्रता वाला भूकंप का दूसरा झटका आया. इस भूकंप से किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ था.