हांगझू. एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में 5वें दिन की सुबह भारत के लिए अच्छी खबरें लेकर आई हैं. भारत ने पहले वुशू में सिल्वर मेडल जीता और उसके बाद निशानेबाजी में गोल्ड मेडल हासिल किया. रोशबीना देवी ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की तिकड़ी अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, और शिव नारवा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही सरबजोत और अर्जुन ने व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी क्वॉलिफाइ कर लिया. इसके साथ ही भारत ने बैडमिंटन के महिला टीम इवेंट में मंगोलिया को हराया.
मेडल इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड, टीम पदक और व्यक्तिगत फाइनल (सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा) – सुबह 6:30 बजे
मेडल इवेंट: स्कीट मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन, कांस्य और स्वर्ण पदक मैच (अनंतजीत सिंह नरूका, गनेमत सेखों) – सुबह 6:30 बजे
पुरुष युगल राउंड ऑफ 32 (मानुष शाह/मानव ठक्कर और जी साथियान/शरत कमल) – सुबह 7:30 बजे
मिश्रित युगल राउंड ऑफ 16 (जी साथियान/मनिका बत्रा और हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला) – सुबह 7:30 बजे
महिला एकल राउंड ऑफ 32 (श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा) – सुबह 7:30 बजे
टेनिस
पुरुष युगल सेमीफाइनल (रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी) – सुबह 11:30 बजे
मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल (रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले) – सुबह 11:30 बजे
गोल्फ
पुरुष व्यक्तिगत और टीम राउंड 1 (अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया, खलिन जोशी) – सुबह 4:00 बजे
महिला व्यक्तिगत और टीम राउंड 1 (अदिति अशोक, अवनी प्रशांत, प्रणवी उर्स) – सुबह 4:00 बजे
हॉकी
प्रिलिमिनरी पुरुषों का पूल A: भारत बनाम जापान – शाम 6:15 बजे
Sep 28, 2023 10:23 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में हांगझू पहुंच गई है.
The Ruturaj Gaikwad-led #TeamIndia depart for the #AsianGames 👌👌#IndiaAtAG22 | @Ruutu1331 | @VVSLaxman281 pic.twitter.com/7yYkCLw5zM
— BCCI (@BCCI) September 28, 2023
Sep 28, 2023 10:20 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: वुशु में सिल्वर मेडल जीतने के बाद रोशिबिना देवी नाओरेम के कोच बोले….
#CoachSpeaks
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
Roshibina's Coach, @kuldeep_handoo talks about her 🥈-winning performance at the #AsianGames2022.
He shares some insights from her game and reflects on the improvement areas.
Furthermore, he extends his gratitude to SAI for supporting the athletes for such major… pic.twitter.com/mcF9qLp3hG
Asian Games 2023 LIVE Updates: गोल्फ (पुरुषों का पहला राउंड)- भारत के खलिन जोशी छह होल खेलकर 4-अंडर के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं. अनिर्बान लाहिड़ी सात होल से गुजरने के बाद 3-अंडर स्कोर के साथ टी5 पर हैं. शुभंकर शर्मा पांच होल के बाद 2-अंडर हैं जबकि एस.एस.पी. सात होल के बाद चौरसिया 1-अंडर हैं.
Sep 28, 2023 9:51 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: टेबल टेनिस- मनिका बत्रा ने महिला एकल में नेपाल नोबिता श्रेष्ठ पर 4-0 (11-5, 11-4, 11-3, 11-2) से आसान जीत दर्ज कर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई.
Sep 28, 2023 9:41 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: तैराकी (महिलाओं की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले) – धीनिधि देसिंघु, शिवांगी सरमा, वृत्ति अग्रवाल और हशिका रामचंद्र की भारतीय चौकड़ी 8:39.64 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल मिलाकर आठवें स्थान पर रही और आज शाम 6:36 बजे होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
Asian Games 2023 LIVE Updates: टेबल टेनिस- श्रीजा अकुला को राउंड 32 में उत्तर कोरिया की सोंगयोंग प्योन के खिलाफ 0-4 (6-11, 4-11, 13-15, 9-11) से हार का सामना करना पड़ा.
Sep 28, 2023 9:36 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: साइक्लिंग- त्रियाशा पॉल महिला स्प्रिंट में 1/16 फ़ाइनल में हार गईं. भारत की त्रियाशा पॉल 1/16 फ़ाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी जापान की मीना सातो से 0.722 सेकंड पीछे रहीं.
Sep 28, 2023 9:30 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: शूटिंग- अनंत जीत सिंह नरुका और गनेमत सेखों की भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन राउंड में 138 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहकर पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने से चूक गई
Asian Games 2023 LIVE Updates: तैराकी- भारत पुरुषों की 4×100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया. तनिष जॉर्ज, विशाल ग्रेवाल, आनंद अनिलकुमार शैलजा और श्रीहरि नटराज की भारतीय चौकड़ी 3:21.22 सेकेंड के समय के साथ हीट में कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रही. फाइनल आज शाम 6:18 बजे होगा.
Sep 28, 2023 9:21 AM IST
Asian Games 2023 LIVE Updates: शूटिंग- भारत के अनंतजीत सिंह नरुका और गनेमत सखूं स्कीट के मिक्स्ड टीम फाइनल में क्वॉलीफाई नहीं कर सके. यह जोड़ी 7वें स्थान पर रही.