प्रेमानंद जी महाराज जैसे संतों की बहुत जरूरत’, आरिफ खान ने की किडनी देने की पेशकश

प्रसिद्ध हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के भारत समेत दुनियाभर में अनगिनत भक्त हैं। प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने भक्तों को सीख देते हुए दिखाई देते हैं। प्रेमानंद जी से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश के एक मुस्लिम शख्स ने बड़ा कदम उठाया है। 26 साल के आरिफ खान चिश्ती नाम के व्यक्ति ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। शख्स ने प्रेमानंद महाराज को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया है।…

प्रेमानंद महाराज की तारीफआरिफ खान चिश्ती मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी का रहने वाले हैं। उन्होंने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से हिंदू संत प्रेमानंद महाराज को पत्र भेजा है। मुस्लिम शख्स ने पत्र में प्रेमानंद महाराज की तारीफ की है और कहा है, ‘‘देश के मौजूदा नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों की मौजूदगी जरूरी है।’’ जानकारी के मुताबिक, चिश्ती ने पिछले साल ही शादी की थी। उनके परिवार में तीन बड़े भाई और पिता हैं। चिश्ती ने कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की है।….

शख्स ने पत्र में क्या लिखा? मुस्लिम शख्स ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं जीवित रहूं या न रहूं, आपका जीवन इस दुनिया के लिए बहुत अनमोल है। मैं स्वेच्छा से अपनी एक किडनी आपको अर्पित करना चाहता हूं। कृपया मेरी यह छोटी सी भेंट स्वीकार करें।’’ वहीं, पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘‘प्रेमानंद महाराज के शब्द नफरत के खिलाफ ‘एंटीबायोटिक’ की तरह काम करते हैं। वह समाज को एक सूत्र में बांध रहे हैं और प्रेम का संदेश दे रहे हैं, जिसकी इस समय हम सभी को सख्त जरूरत है। मैं उनके ऑनलाइन प्रसारित भाषणों से प्रभावित हूं

प्रेमानंद महाराज को किडनी की समस्या

प्रेमानंद महाराज भारत के प्रसिद्ध संत हैं और उनका निवास उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित एक आश्रम में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनी काम करना बंद कर चुकी हैं