छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय दो हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा जिले में आत्मसमर्पण किया। इनमें 08-08 लाख रूपये के दो इनामी, मड़कम मुया एवं मड़कम सन्ना शामिल हैं। आत्मसमर्पण के पश्चात दोनों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।