भागलपुर: यात्रा के समय अक्सर कहा जाता है कि अपने सामान की रक्षा स्वयं करें. अगर ऐसा नहीं किया तो फिर आप चोर या झपट्टा मार गिरोह के शिकार हो सकते हैं. बिहार के भागलपुर में चलती ट्रेन में एक यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन समय रहते लोगों ने चोर को पकड़ लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंगलवार (16 जनवरी) को सामने आया है. हालांकि वीडियो कब का है और किस स्टेशन का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
चलती ट्रेन से पैसेंजर का फोन छीनकर भाग रहे झपटमार को यात्री ने पकड़ लिया और करीब 1 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा।
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2024
वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/tHbKphUIQe
अब समझिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एक मोबाइल चोर एक महिला यात्री का फोन झपट्टा मारकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी वह पकड़ा गया. ट्रेन चलती रही और अंदर बैठे यात्री चोर का हाथ पकड़े रहे. इस तरह कुछ दूर तक उसे ले गए. चोर चिल्लाता रहा, ‘छोड़ दीजिए… हाथ टूट जाएगा भैया…’. हालांकि कुछ दूर ट्रेन जाने के बाद जैसे ही धीरे होती है तो कुछ लड़के आकर चोर को लेकर चले जाते हैं. इस बीच यात्री चिल्लाते हैं कि वे लड़के चोर के गैंग के ही हैं.
वीडियो के संबंध में कहा जा रहा है एक महिला अपने फोन से बात कर रही थी. इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह का चोर हाथ साफ करने पहुंच गया लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और पकड़ा गया. हालांकि महिला का मोबाइल बच गया. ट्रेन में बैठ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.